बैंकों को 13 लाख कार्डों के डेटा लीक वाली रिपोर्ट की जांच करने के निर्देश
देश में अगस्त तक 517 लाख क्रेडिट कार्ड, 8515 लाख डेबिट कार्ड सर्कुलेशन में थे
मुंबई. आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 13 लाख कार्डों के डेटा ऑनलाइन उपलब्ध होने की रिपोर्टों की जांच की जाए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को ये जानकारी दी।
एक कार्ड का डेटा 7 हजार रुपए में बिक रहा: रिपोर्ट
सिंगापुर की साइबर डेटा एनालिसिस संस्था ग्रुप आईबी के मंगलवार को बताया कि हैकर्स की वेबसाइट जोकर स्टैश पर 13 लाख कार्ड के डेटा 100 डॉलर (करीब 7 हजार रुपए) प्रति कार्ड बेचे जा रहे हैं। इसमें 98% भारतीयों के हैं, 18% तो एक ही बैंक के हैं। इस बैंक के नाम का खुलासा नहीं हुआ। अंदेशा है कि हैकिंग के अलावा डेटा एटीएम या पीओएस में स्किमर से भी चुराए गए हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस तरह की घटनाएं सामने आने पर आरबीआई का बैंकिंग सुपरविजन डिपार्टमेंट सभी कमर्शियल बैंकों को चेतावनी जारी करता है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त तक देश में 517 लाख क्रेडिट और 8,515 लाख डेबिट कार्ड सर्कुलेशन में थे।