स्वप्न हुआ साकार, नवीन सामुदायिक भवन का शुभारंभ

फुलेरा @ जागरूक जनता।फुलेरा के इतिहास में आज का दिन गौरव का प्रतीक रहेगा । आज प्रातः 8:15 बजे स्थानीय विधायक निर्मल कुमावत तथा जनसेवा विद्याधर सिंह चौधरी की उपस्थिति में विधि विधान के साथ नवीन सामुदायिक चिकित्सा भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्याधर सिंह चौधरी ने कहा कि इस चिकित्सा भवन के लिए राज्य सरकार से अतिरिक्त अनुदान तथा चिकित्सा स्टाफ की पूर्ति एवं चिकित्सीय संसाधन के लिए प्रयास कर इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श चिकित्सालय बनाने में मेरा संपूर्ण योगदान रहेगा। चौधरी ने समस्त चिकित्सक हॉस्पिटल स्टाफ को बधाई व शुभकामनाएं दी तथा फुलेरा की जनता को श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करने की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए फुलेरा क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

Leave a Comment

pompy wtryskowe|cheap huarache shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap air max| cheap sneakers|wholesale jordans|cheap china jordans|cheap wholesale jordans